छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना संचालित है इसके तहत पात्र महिलाओ को 1000/- रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान उनके डीबीटी खाते में हस्तांतरित हो रहे है। अगर आप भी अपने महतारी वंदन योजना के राशि आया है की नहीं इसकी स्थिति देखना चाहते है तो आपको महतारी वंदन के विभागीय साइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर जाना है। उसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा उसमे आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले लिंक को क्लिक करना है, फिर आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर या लाभार्थी क्रमांक को दर्ज कर विवरण को प्राप्त कर सकते है।
महतारी वंदन योजना के भुगतान की स्थिति चेक करे, पैसा किस खाता में गया है!
By Falana News
On: September 10, 2025 4:24 PM
---Advertisement---










