क्षेत्रीय कार्यालय बस्तर क्षेत्र जगदलपुर के आदेशानुसार जिला बस्तर नोडल अंतर्गत संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरूद्ध व्यवसायों / विषयों के लिये प्रशिक्षण सत्र 2025-2026 के लिये मेहमान प्रवक्ता
(Guest Lecturer) हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक अथवा स्वयं उपस्थिति के माध्यम से कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भानपुरी जिला- बस्तर (छ.ग.) 494224 में आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2025 को सायं 5:00 बजे तक है।
इन्सटूमेन्ट मेकेनिक – 01 पद
वुड वर्क टेक्निशियन – 01 पद
बेम्बू वर्क ( बांस शिल्प ) – 01 पद
कुल 03 पद
इस भर्ती के अधिक विवरण के लिए विभागीय अधिसूचना का अवलोकन करे







