धमतरी न्यूज़ राजधानी छत्तीसगढ़ विशेष घटना मौसम जॉब - एजुकेशन

---Advertisement---

धमतरी में बलिदानी राजा गुरु बालकदास की जयंती 25 सितम्बर को मनाया जायेगा, मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब होंगे मुख्य अतिथि

On: September 16, 2025 6:19 PM
Follow Us:
धमतरी में बलिदानी राजा गुरु बालकदास की जयंती 25 सितम्बर को मनाया जायेगा
---Advertisement---

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धमतरी में बलिदानी राजा गुरु बालकदास की जयंती 25 सितम्बर को मनाया जायेगा इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। सतनामी समाज के महान संत और गुरु घासीदास बाबा के द्वितीय पुत्र बलिदानी राजा गुरु बालकदास की जयंती 25 सितम्बर 2025 को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस पर्व के अवसर पर युवा सतनामी समाज धमतरी के अगुवाई में विशेष कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा। इसके साथ सबसे बड़ी खबर यह है की हमारे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ग्राम हरफतराई के युवा सतनामी समाज के युवा “श्री विनोद डिंडोलकर जी” ने यह जानकारी साझा करते हुए बताया की बलिदानी राजा गुरु बालकदास समाज की जागृति एवं सम्मान के लिए अपना जीवन समप्रित किया। युवा ने बताया की यह जयंती समाज के भविष्य निर्माण और पुरखा के सुरता और उनकी समाजिक विचार को आगे बढ़ाना और युवाओ में आगे बढ़ने की प्रेरणा को प्रोत्साहित करना है। युवा सतनामी समाज ग्राम हरफतराई की तरफ से श्री विनोद डिंडोलकर जी ने सभी ग्रामीण एवं संत समाज जन को कार्यक्रम में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने हेतु संदेश दिया है।

वेब मीडिया रिपोर्टर//: देवेंद्र कुमार रात्रे

Falana News

We provides latest chhattisgarh news 2025-26

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment