धमतरी जिले में विगत दिनों में आकाशीय बिजली से एक महिला की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक महिला बिरेझर थाना के अंतर्गत मुरा गांव की है। ग्राम मुरा के कोटवार सुरेंद्र नागरची की पत्नी रेवती और उनके अन्य महिला साथी खेत में काम कर रही थी तभी मौसम में बदलाव और गरज चमक से खेत में बिजली गिरी जिससे रेवती के वही मौत हो गया और उनके महिला साथी गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे उसकी इलाज अभनपुर के एक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है। इस घटना से सुरेंद्र को काफी सदमा लगा है और गांव में मातम छा गया है।
आकाशीय बिजली के चपेट से महिला की मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा !
By Falana News
On: September 11, 2025 12:46 PM
---Advertisement---








